Regional

पान तांती समाज सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाएगा आंदोलन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम में कोल्हान प्रमंडल पान-तांती समाज के अधिनस्थ सारंडा स्थित छोटानागरा कमेटी ने पंकज कुमार दास की अध्यक्षता में समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में समाज से जुड़े सभी परिवार को विकट परिस्थिति व मुसीबत में यथा संभव सहयोग कर आर्थिक व शारीरिक रुप से सहयोग करना, समाज के लोगों खासकर युवाओं को नशापान से दूर रखना, अंधविश्वास को जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है। सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़कर बेहतर इंसान बनाना, समाज में व्याप्त तमाम प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करना, अन्य धर्म व समुदाय के लोगों के साथ आपसी प्रेम व भाईचारा बनाकर एक-दूसरे व गांव को विकास के पथ पर आगे बढा़ने आदि का निर्णय लिया गया। इस दौरान पंकज दास, कृष्णा दास, जीतेन्द्र दास, तापस दास आदि दर्जनों मौजूद थे।

Related Posts