Crime

पुलिस औऱ अपराधियों के बीच मुठभेड़,एक अपराधी घायल…दो दिन पहले बैंक लूटने की कोशिश की थी…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : मुजफ्फरपुर में दो दिन पहले पीएनबी बैंक में लूट की कोशिश करने वाले अपराधियों के साथ आज रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी। उसे SKMCH में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, बीते शुक्रवार को कुछ अपराधियों ने बैंक में लूटपाट की कोशिश की थी, लेकिन गार्ड की बहादूरी की वजह से वे लोग लूटपाट नहीं कर सके।अपराधियों ने इस दौरान गार्ड के पैर में गोली मार दी और उसका रायफल लेकर फरार हो गए। इसी घटना को लेकर पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान चल रही थी।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक के गार्ड से लूटी गई राइफल अपराधी जिले के कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा में छिपे हैं। इसी बीच पुलिस की एक स्पेशल टीम सुबह करीब 3 बजे वहां पहुंच गई।पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक अपराधी घायल हो गया। पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गई। पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले की पुष्टि एसएसपी राकेश कुमार ने की है।
बता दें कि 2 दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की कोशिश की थी।हालांकि गार्ड की तत्परता से अपराधी बैंक लूटने में असफल रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड की रायफल छीन ली और उसे गोली मार दी थी।घटना के बाद मामले को लेकर तिरहुत रेंज की आईजी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि इस घटना में बिहार सरकार के होमगार्ड के जवान ने बहादुरी दिखाई थी और अब आगे की कार्रवाई हम लोग करेंगे,इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस और अपराधी के बीच में मुठभेड़ हुई।

Related Posts