स्वीप कार्यक्रम:वॉकथॉन का हुआ आयोजन,समाहरणालय परिसर से पैदल ही पुलिस लाइन मैदान तक पहुंचे डीसी व एसपी,बड़ी संख्या के आम लोगों ने लिया भाग मतदान से संबंधित विभिन्न नारों से गूंजा शहर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आमजनों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने व इसके लिये सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन,एसपी रिष्मा रमेशन,उप विकास आयुक्त रवि आंनद व अन्य ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया।
वॉकथॉन को रवाना करने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं इसमें शामिल हो गये व वॉकथॉन में शामिल अन्य पदाधिकारियों,स्कूली बच्चों,विभिन्न सामाजिक संगठनों व भारी संख्या में आमजनों संग कचहरी,छः मुहान चौक,हॉस्पिटल चौक,साहित्य समाज चौक होते हुए पैदल ही पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे।
इस दौरान पूरा शहर चुनाव का पर्व देश का गर्व,उम्र 18 पूरी है वोट देना जरूरी है,सबका यह अरमान है,सबको करना मतदान है,आपका वोट आपका भविष्य जैसे नारों से गूंजता रहा।सभी युवा व स्कूली बच्चे अपने हाथों में प्लेकार्ट्स लिये सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की।
पुलिस लाइन ग्राउंड में डीसी-एसपी ने हवा में गुब्बारा उड़ा मतदाता जागरूकता का दिया संदेश,इलेक्शन से जुड़े क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन
समाहरणालय परिसर से पुलिस लाइन मैदान पहुंचे डीसी-एसपी समेत अन्य पदाधिकारीयों ने हवा में गुब्बारा उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ भी दिलाया गया जिसके बाद सभी अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों से इलेक्शन से जुड़े विभिन्न सवाल जवाब किया व सवालों के सही जवाब देने वालों बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस बार 80 पार संकल्प के साथ आप सभी मतदान करने जायें:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने इंस्टाग्राम पर रिल्स व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।उन्होंने सभी से अबकी बार 80 पार के संकल्प के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग की मांग की।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सकारात्मक असर दिखता है जो लोगों के बीच वोट डालने की क्यूरियोसिटी बढ़ाने में मदद करता है।उन्होंने कहा हमारे वोट से ही हमारे देश व राज्य का भविष्य तय होता है इसलिए मतदान हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है।उन्होंने कहा कि वोट हमें समानता का अधिकार भी देता है।उन्होंने मौके पर मौजूद सभी युवाओं से खुद मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जो दिव्यांग मतदाता व फर्स्ट टाइम वोटर जो अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान करने पहुंचेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।मौके पर उपरोक्त के अलावे हुसैनाबाद एसडीएम आशीष गंगवार,सहायक समाहर्ता रवि कुमार,सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी,लायंस क्लब से जुड़े लोग,विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग समेत बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित रहे।