Crime

“बिहार सड़क दुघर्टना में मृतकों की हुई पहचान, मृतकों में 4 भोजपुरी कलाकार शामिल “

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार :कैमूर जिले के मोहनिया थानाक्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) की देर शाम भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चार कलाकार शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर दूसरे लेन में सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे। वहीं बाइक पर एक व्यक्ति सवार था। हादसे में सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की भी मौत हुई है।

Related Posts