हीरो नहीं बनने का…हेलमेट पहन ले’, Rohit Sharma की आवाज में पुलिस ने किया अलर्ट, देखें वीडियो
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस ने रोचक तरीके से क्रिकेटर रोहित शर्मा के अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर अलर्ट किया है।दिल्ली पुलिस ने प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का!, हमेशा हेलमेट पहनने का!” पुलिस को ये आइडिया रांची टेस्ट से मिला।अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को रांची में शानदार फील्डिंग करते हुए दो कैच लिए लेकिन करीबी फील्डिंग करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी खिंचाई भी की।
यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी में तब घटी जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे।बल्लेबाज के करीब खड़े होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा, ‘अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।’
सरफराज ने तुरंत ही अपने कप्तान की बात मानी।उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर फील्डिंग करने लगे।