Crime

जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस में हुई चौंकाने वाली घटना: यात्री का बचाव संघर्षमय”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस में मुरी स्टेशन पर सवार होने के दौरान उमाशंकर नामक व्यक्ति नियंत्रण नहीं कर पाया और वह पटरी पर चला गया।
उसकी तकदीर अच्छी थी कि वह किनारे चिपका रहा। तभी किसी ने देख लिया और जंजीर खींच दिया ट्रेन रुक गई। पैसेंजर उतरे और खींचकर निकाला और उसका बचाव हो गया। खरोंच तक नहीं आई है परंतु डरा सहमा हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और टीम आ गई और उसे उसके डब्बे तक पहुंचाया। वह S5 में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा है। वह नाश्ता लेने उतरा था और चढ़ने के क्रम में फिसल कर नीचे गिर गया।
मेडिकल टीम आई और जांच किया है और उन्हें दवाईयां दी है तथा मलहम भी लगाया है। कानपुर से लौट रहे थे।

Related Posts