Regional

राँची : जेबीवीएनएल के जीएम ऋषि नंदन का हार्ट अटैक से निधन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जेबीवीएनएल के जीएम सह चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) ऋषि नंदन का हार्ट अटैक से निधन हो गया।वे लगभग 54 साल के थे और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। जेबीवीएनएल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि नंदन पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रुड़की गये थे।वहीं दिल का दौरान पड़ने से उनका निधन हो गया।ऋषि नंदन के निधन की खबर से जेबीवीएनएल परिवार में शोक की लहर है। बिजली कर्मी उनके आकस्मिक निधन से मर्माहत हैं।उर्जा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने ऋषि नंदन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जेबीवीएनएल से एक मजबूत स्तंभ का यूं जाना खल रहा है।उनके आकस्मिक निधन से जो गहरा खालीपन है, वो कभी नहीं भर पायेगा।ऋषि नंदन हमेशा याद आयेंगे. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

Related Posts