टाटा- बोड़ाम मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आए चाचा-भतीजा, एक की मौके पर हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर शहर से सटे टाटा पटमदा, बोड़ाम मुख्य सड़क इन दोनों खूनी सड़क बन गया है। यहां हादसा होने के बाद मौत निश्चित है। औसत देखा जाए तो प्रत्येक सप्ताह सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो रही है। इसी तरह के एक सड़क हादसे में बाइक सवार खस्सी व्यवसाई की मौत हो गई।
घायल के भाई गौतम प्रमाणिक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय धनंजय प्रमाणिक और उसका भतीजा परिमल प्रमाणिक बोडाम कुइयानी के रहने वाले हैं। वे खस्सी बकरी का व्यवसाय करते हैं। इस सिलसिले में सुबह दोनों बाइक से बलरामपुर बाजार जा रहे थे। इसी बीच बलरामपुर के समीप मुख्य सड़क पर सड़क पार करने के दौरान वे सामने से आ रही तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक चालक इन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।