Crime

13 वर्षीय नाबालिक बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा पिता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा आदर्श मध्य विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाले 13 वर्षीय नाबालिक दीपक चातोम्बा, पिता सुखराम चातोम्बा गांव बड़ाजामदा पाताहातु के रहने वाले 14 जनवरी को अपने घर से मकर संक्रांति पर्व मनाने गए कुटिंगता से लापता हो गया।

और आज तक वह अपने घर नहीं पहुंचा है। बच्चे के पिता सुखराम चातोम्बा ने अपने स्तर से रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। इसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत अभी भी थाने में नहीं दी गई है। इसी दरमियान आज मंगलवार को 13 वर्षीय नाबालिक लापता बच्चों के पिता सुखराम चातोम्बा गुवा पहुंचे और अपने बच्चे की तलाश के लिए जगह-जगह पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने उसके पिता को नोवामुंडी थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत करने को कहा गया है।

Related Posts