Education

डीएवी गुवा मे एलकेजी के बच्चों की नामांकन परीक्षा सम्पन्न हुई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल संबद्ध दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुआ में नए सत्र में नामांकन लेने हेतु कक्षा एल के जी के बच्चों की परीक्षा सम्पन्न हुई। प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में बच्चों का साक्षात्कार लिया गया। विद्यार्थियों के सुविधाओं में विस्तार तथा स्कूल के विकास का खाका खींचा गया। उन्होंने बताया कि डीएवी को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए सेल गुआ प्रबंधन पूरी तरह से प्रयासरत है। स्वाभाविक रूप से स्कूल के बच्चे शिक्षा के माध्यम से गुआ का नाम रौशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के तहत बच्चों की बेहतर पढ़ाई हेतु विद्यालय में 10 नए कंप्यूटर सेल गुवा ने उपलब्ध कराई है । बच्चों के हित एवं स्कूल के विकाश की चिंता से ओत प्रोत झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर श्री ओ.पी.मिश्रा के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा बच्चो को देने के साथ -साथ बच्चों में अच्छा संस्कार देना है । संस्था का सतत प्रयास है कि बच्चे भारत की मिसाल बने एवं देश का नाम उज्जवल करें । विद्यालय में आयोजित नामांकन प्रक्रिया मे शिक्षकों में अनंत कुमार उपाध्याय, शशि भूषण तिवारी,कुमार कश्यप,आशुतोष शास्त्री,राजवीर सिंह, विकाश मिश्रा, पुष्पांजलि नायक,अरविंदो साहू, पुष्पांजलि पंडित,अनुसूया मोहन्ती अनिला एक्का,आकांशा सिंह व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Related Posts