Sports

मीडिया कप क्रिकेट 2024 में कालीमाटी एकादश और दलमा एकादश की लगातार दूसरी जीत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट 2024 के ड्यूज बॉल टूर्नामेंट में कालीमाटी एकादश ने खरकई एकादश को और दलमा एकादश ने डिमना एकादश को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टेल्को ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में कालीमाटी एकादश ने खरकई एकादश को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खरकई एकादश ने 15 अोवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाए।

 

कुवंर हेंब्रम ने 39 गेंदों पर दो चौके अौर तीन छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। रणधीर ने 41 गेंदो पर 41 रन चार चौके की मदद से बनाए। अमित ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कालीमाटी एकादश ने 14.3 अोवर में तीन िवकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आॅफ द मैच जयप्रकाश राय ने 40 गेंदो पर 39 रन, मुरारी ने 21 गेंदो पर 22 रन, अमित ने 16 गेंदो पर एक चौका अौर छक्का की मदद से 20 रन अौर श्याम ने तीन गेंदो पर एक चौका अौर एक छक्का की मदद से 11 रन जोड़े। रणधीर ने दो अौर राघवेंद्र ने एक विकेट लिया।


मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में दलमा एकादश ने डिमना एकादश को नौ विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिमना एकादश ने 15 अोवर में सात विकेट पर 95 रन बनाए। अभिजीत चौधरी ने 17 गेंदो पर दो चौके की मदद से 19 रन, नीरज सिंह ने 28 गेंदो पर 28 रन दो छक्के की मदद से बनाए। ललित ने दो विकेट लिए। प्रसेनजीत, अभिषेक अौर प्रभात के खाते में एक-एक विकेट गया। दलमा एकादश ने 11.4 अोवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमजद ने 14, शेखर सुमन ने 32 (31), अभिषेक ने 14(9) रन एक चौका अौर एक छक्का की मदद से बनाए। मैन आॅफ द मैच प्रसेनजीत ने 6 गेंदो पर दो चौके अौर एक छक्का की मदद से 19 रनों की नाबाद पारी खेली।
आज के मैच हुडको एकादश बनाम स्वर्णरेखा एकादश प्रात : नौ बजे से, दोमुहानी एकादश बनाम जुबिली एकादश एक बजे से (दोनों मैच टेल्को ग्राउंड में)।

Related Posts