आरपीएफ रांची ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेन से अवैध सिरप को किया बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेन मे तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान में दिनांक 26.02.24 को ऑपरेशन नार्कोस के अन्तर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची तथा आरपीएफ की टास्क टीम द्वारा ट्रेन संख्या 13403 वनांचल express में शक के आधार पर तीन पुरुष तथा दो महिला से पूछताछ के क्रम में उनके पास से कुल 1285 restricted कफ सिरप, अनुमानित मूल्य करीब 2,64,00/- रुपये बरामद कियाl पूछताछ में पता चला कि वे लोग इसे लेकर बंगाल जाकर ऊँचे दाम में बेचने की फ़िराक़ में थे तथा इस सम्बंध में कोई कागज उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गयाl बाद सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह द्वारा उक्त बरामद सिरप को जपती पंचनामा तहत ज़ब्त कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची को सूचित किया गयाl
उक्त कार्य में निरीक्षक सुमन झा, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सचिन कुमार तथा टास्क टीम के स्टाफ डी के सिंह, आर के सिंह, आलम, संजय तथा एस पी रॉय मौजूद थे।