*चोरों ने बंद तीन घरों को बनाया निशाना*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला में चोरों ने कांड्रा थाना क्षेत्र के एसकेजी कॉलोनी में बीते रात तीन बंद घरों को निशाना बनाया। इस हमले में एचटीभीएम स्कूल के प्रिंसिपल, स्वर्गीय फतेह नारायण सक्सेना के घर भी शामिल थे।
चोरों ने पहले स्वर्गीय फतेह नारायण सक्सेना के घर का ताला तोड़कर अलमारी का ताला भी तोड़ा, लेकिन वहां कोई कीमती सामान नहीं मिला। इसके बाद, चोरों ने बगल के संजय वार्ष्णेय के घर का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपए चुराए। अंत में, चोरों ने एसकेजी कॉलोनी क्वार्टर नंबर C5 का ताला तोड़कर कंपनी मटेरियल सप्लाई का सामान चुराया, जिसे वे नहीं ले जा सके।
इस घटना से पहले भी इस क्षेत्र में बंद घरों पर चोरियां हो चुकी हैं, जिससे वासियों में चिंता बढ़ रही है। बीते दिनों में हुई बारिश ने चोरों को फायदा पहुंचाया और उन्होंने एक साथ तीन घरों का ताला तोड़ा। पुलिस जाँच में शामिल है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।*