Regional

जमशेदपुर के अनुपालक एवं जोखिम प्रबंधक प्रियंका सिन्हा ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा का औचक निरीक्षण किया

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा में जमशेदपुर के अनुपालक एवं जोखिम प्रबंधक प्रियंका सिन्हा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।बैंक के ओवर ऑल एडवाइस, ब्रांच शाखा के साफ सफाई,आरबीआई निर्देशों के कामों का अनुपालन,सेवारत बैंक कर्मियों के यूनिफॉर्म,कस्टमर के प्रति व्यवहार व अन्य के साथ-साथ स्टेट बैंक के एटीएम का कैश आउट से होने वाली परेशानी की रिपोर्ट ली गई ।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा के शाखा प्रबंधक फनी भूषण सिंकू के अध्यक्षता में कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।लिए गए रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक प्रियंका सिन्हा ने बैंक के सुविधाओं के प्रति संतोष जताया एवं बेहतर से बेहतर सेवा दिए जाने हेतु निर्देश दिया । स्टेट बैंक गुवा शाखा प्रबंधक फनी भूषण सिंकू ने बताया कि स्टेट बैंक गुवा शाखा के निरंतर विकास कर उपभोक्ताओं की सेवा के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा ।आगंतुक अतिथियों का स्वागत स्टेट बैंक गुआ कर्मी लाल सिंह बोयपाई के द्वारा की गई ।
मौके पर पायलट अधिकारी सुजय कुमार एवं एसबीआई गुवा कैसियर मौजूद थे ।

Related Posts