जनता को फिर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाला बनाया है बजट = विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड सरकार के 2024-25 के प्रकाशित बजट पर भाजपा नेता विकास सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट केवल झूठा सपना दिखाने वाला बजट है जो कभी पूरा नहीं हो पाएगा । युवाओं को बजट से पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है । पांच लाख की नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने आज तक अपना वादा पूरा नहीं किया है । जन विरोधी यह बजट केवल कोरम पूरा करने के लिए बनाया गया है।