जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र बाजार समिति का किया निरीक्षण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मतगणना केंद्र बजरगृह एवं डिस्पैच केंद्र निर्धारण हेतु स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति बैरिया और गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय मेदिनीनगर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में इवीएम के रख रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, चुनाव में तैनात कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर में संचालित परीक्षा का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन के अलावे डीडीसी रवि आंनद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, भवन निर्माण के कनिय अभियंता सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।