केवी मेघाहातुबुरु में नए शिक्षक शिक्षिकाओं का इंटरव्यू शुरू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार के नेतृत्व में यह विद्यालय निरंतर शिक्षा व अन्य शैक्षणिक, खेल गतिविधियों की तरफ अग्रसर है। विद्यालय की स्थिति व शिक्षा स्तर में व्यापक सुधार हेतु बीते दिनों प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने तमाम वर्गों के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक की थी। बैठक में अभिभावकों ने प्राचार्य को कुछ विषयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी को दूर करने समेत अन्य सुझाव दिये थे। अभिभावकों से मिले सुझाव पर त्वरित कदम उठाते हुये प्राचार्य से 28 फरवरी को प्राईवेट शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की। बुधवार को पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजूकेटर, बाल बाटिका, डांस, खेल आदि के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे नर्स की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिये विभिन्न शहरों से लगभग 70 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकायें आये हुये हैं। सभी का पहले रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी है। तत्पश्चात इंटरव्यू होना है। इस नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी व कदाचार मुक्त बनाने हेतु सेल मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक ए के पटनायक को विशेष अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है। प्राचार्य डा आशीष कुमार ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु को देश का बेहतर स्कूल बनाना हमारा लक्ष्य है। इस विद्यालय के छात्र-छात्रायें हर बार शत फीसदी रिजल्ट बेहतर अंकों के साथ लाये। विद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक जब तक शिक्षा से संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। पहले से शिक्षा स्तर में ऐतिहासिक सुधार आया है, और सुधार प्रयास जारी है। विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी को दूर करने हेतु आज शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ है। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन विद्यालय विकास निधि से दिया जायेगा। हमें उम्मीद है कि हम सेल प्रबंधन व अभिभावकों के सहयोग तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के कडे़ परिश्रम से विद्यालय को नयी ऊंचाई पर ले जाने में सफल रहेंगे।