Regional

महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म , एक जैसी दिख रही तीनों बेटियां

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हजारीबाग में ईश्वर की प्रकृति की नियति भी अजब है जुड़वा बच्चों के जन्म की खबरें तो हमेशा सुनने को मिलती हैं। लेकिन मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक ही समय में तीन एक जैसे बच्चों को जन्म दिया। तीन बच्चों का जन्म एक असामान्य घटना है और यह भी सामान्य प्रसव से हुआ है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग के लेबर रूम में चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के अपरोन गांव निवासी रामपोषण राणा की पत्नी शोभा देवी और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित ढोठवा पंचायत के कोनहर गांव की बेटी ने तीन बच्चों का जन्म दी तीनों बेटियां हैं। सबसे पहले गर्भवती महिला की जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि शायद उसे रिम्स ले जाना पड़ेगा। लेकिन लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास कर तीनों बच्चों का सामान्य प्रसव कराया। गर्भवती महिला के मदद में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सहयोग किया और डॉक्टर के निर्देश पर दो बच्चियों को शहर के क्षितिज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्ची अपनी माँ के साथ हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में है।लेबर रूम में काम करने वाली नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक, करीब चार-पांच साल पहले हजारीबाग के सदर अस्पताल में ऐसे तीन बच्चों का जन्म हुआ था।उनके मुताबिक शहर के अनन्नदपुरी इलाके की एक मां ने उन्हें जन्म दिया था।उनके मुताबिक यह दूसरी घटना है जब हजारीबाग के सरकारी अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ है। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस सफल प्रसव के लिए लेबर रूम की नर्सों और बच्ची के माता-पिता व परिजनों को बधाई दी।इस संबंध में शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ स्नेहलता ने बताया कि लगभग 250 मामलों में जुड़वा बच्चों के जन्म की संभावना होती है, लेकिन ट्रिपल (तीन एक जैसे बच्चों) में यह संभावना लाखों मामलों में होती है।उन्होंने बताया कि हमारे निजी परिवार में एक घटना हुई थी जिसमें तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए थे और तीनों सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह फिलहाल एक ऐसे केस को देख रही हैं जिसमें तीन बच्चे हैं और आईवीएफ के तहत उनका इलाज चल रहा है। इधर बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और उनकी पत्नी शोभा देवी एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के जन्म से खुश हैं और इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं।

Related Posts