Regional

पलामू उपायुक्त की अनोखी पहल,हरि झंडी दिखाकर दो *आई ऑन व्हील्स एम्बुलेंस को किया रवाना प्रथम चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चियों का आंख व स्किन का परीक्षण जांच की सुविधा के साथ ही आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा चश्मा व दवाइयां

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर दो एम्बुलेंस आई ऑन व्हील्स को रवाना किया।इन दो एम्बुलेंस के माध्यम से प्रथम चरण में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सभी बच्चियों के आंखों का परीक्षण व त्वचा जांच निशुल्क किया जायेगा.इस दौरान आवश्यकता के अनुरूप बच्चियों को पावर चश्मा,दवाईयां व अन्य जरूरी उपकरण का वितरण किया जायेगा।जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चियों के जांच के बाद अन्य सभी सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स का जांच किया जायेगा इसके बाद पीवीटीजी समूह को लक्षित कर उनका जांच किया जायेगा।

पोर्टेबल आंख का हॉस्टिपल है यह एम्बुलेंस,सभी इक्विपमेंट्स से है लैस:उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि यह दो एम्बुलेंस पोर्टेबल आंख के हॉस्पिटल के रूप में कार्य करेगा।

 

इस एम्बुलेंस में सभी आवश्यक उपकरण के साथ कहीं हॉल्ट करने हेतु टेंट लगाने की भी सुविधा है।इसके अलावे आंख का डॉक्टर व स्किन के डॉक्टर भी रहेंगे व इनके साथ दो हेल्पर की भी तैनाती की गयी है।इस जांच के दौरान अगर किसी को मोतियाबंद पाया जाता तो आयुषमान योजना के तहत उनका निःशुल्क इलाज़ किया जायेगा।मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह,हेल्थ के डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts