Sports

प्लांट मैकेनिकल ने माइंनिंग को 44 रन से हराया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में आज आयोजित अंतर विभागीय लीग ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता में प्लांट-मेकेनिकल ने माइनिंग को 44 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये प्लांट-मेकेनिकल ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाये। इसमें कुलदीप सिंह ने 4 छक्का और 3 चौका की मदद से 29 गेंद में 53 रन, कप्तान अरविंद बिन्हा ने एक छक्का दो चौका की मदद से 5 गेंद में नाबाद 16 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माइनिंग की टीम ने 10 ओवर में 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 56 रन हीं बना सकी। इसमें डीसी परीडा ने दो चौका की मदद से 18 गेंद में सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया। प्लांट-मेकेनिकल की तरफ से थोमस सोय ने 3 एवं मंसूरी ने 2 विकेट लिये। इस दौरान महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक अरविन्द बिन्हा, उप महाप्रबंधक जीके नायक, सहायक महाप्रबंधक एन के विश्वास, दिलीप कुमार, डा. मनोज कुमार, मानस राउत, मोहन कुमार, अजीत कुमार, सर्वेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, कुलदीप सिंह, आलम अंसारी, संजू सैमसम, मो0 कैफ, गुलशन, प्रभात मिंज, अफताब आलम, प्रफुल्ल मंडल, रोयाराम चाम्पिया, अशोक मंडल, सुजीत दास, जगजीत सिंह गिल, अरविंद लाल, पीयुष गोप आदि मौजूद थे।

Related Posts