Sports

टाटा कॉलेज के 37 विद्यार्थी साउथ के लिए पहुंचे टाटीबा बस्ती

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में मानव विज्ञान विभाग, टाटा कॉलेज, चाईबासा के स्नातक एक एवं छह सेमेस्टर के 37 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल विभागाध्यक्ष डा नीलम नाग के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण व शोध हेतु सारंडा जंगल स्थित बिरहोरों की बस्ती टाटीबा एवं बराईबुरु गांव में पिछले 10 दिनों से डेरा डाले हुये है। विभागाध्यक्ष डा नीलम नाग ने बताया कि यह शैक्षणिक दौरा 15 दिनों का है। इसमें 37 सदस्यीय टीम है, जिसमें स्वंय मैं तथा कुछ पीजी के छात्र-छात्रायें भी हैं। यह दौरा पाठ्यक्रम पर आधारित व महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस दौरे के क्रम में तमाम छात्र-छात्रायें जनजातीय समुदाय के लोगों का रहन-सहन, संस्कृति, वेष-भूषा, खान-पान, जीवन शैली समेत तमाम विशेषताओं और उनके संघर्षमय जीवन को देखने, डाटा कलेक्शन आदि उनके बीच रहकर अध्ययन कर सीखें। जब तक हम उनके बीच में नहीं रहेंगे, तब तक में उनकी वास्तविकता को नहीं समझ सकते हैं। यह दौरा विद्यार्थियों का सिर्फ पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होकर जनजातीय समुदाय की संस्कृति से स्वंय को जोड़ना भी है। मानव विज्ञान विभाग, सोशल साइन्स, स्नातक के एक एवं छः सेमेस्टर के सारे विद्यार्थी हैं। 20 फरवरी से 5 मार्च तक 15 दिनों का शैक्षणिक भ्रमण सह शोध कार्यक्रम हैं। उससे पहले पायलट सर्वे किया गया था। जिसमें किस विषय पर शोध करना है, शोध वाले क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति, बच्चों के रहने, खाने की सुविधा, सुरक्षा आदि की जांच करने के बाद हीं इस स्थल का चुनाव किया गया था। उन्होंने कहा कि बिरहोरों की स्थिति वास्तव में काफी दयनीय है। इस दौरे में मुखिया मंगल सिंह गिलुवा और उनकी टीम का पूरा सहयोग प्रारम्भ से ही मिल रहा है, जिसके लिये हम सभी उनके आभारी हैं।

Related Posts