Employment

अप्रेंटिसशिप के लिए 39 अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म में त्रुटि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल, बीएसएल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान में विभिन्न ट्रेडों में एक वर्ष के लिये अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (बैच-4) हेतु 39 अभ्यर्थी द्वारा सेल प्रबंधन पास जमा कराये गये आवेदन फार्म, बायोडेटा व जरूरी दस्तावेज अपूर्ण व त्रुटि पायी गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को सेल प्रबंधन के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग ने विशेष नोटिस जारी कर 9 मार्च की शाम 5 बजे तक व्याप्त त्रुटियों व बायोडेटा को ठीक करने के साथ-साथ शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। सेल प्रबंधन ने वैसे अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है जिसमें अनेक त्रुटियां है। उसमें गौरी शंकर मुंडा, सुमित सिंकु, विवेक कुमार गिरी, शुभाशीस दास, राजाराम पाडे़या, मुन्ना सिंह विश्वकर्मा, लाल सिंह बिरुवा, शोर सिंह चाम्पिया, अमन मुंडा, एजकल जबेश मुंडा, अमित गोप, आदर्श चौधरी, सोमनाथ महाराना, विवेक बिरुली, जयदीप मुंडा, अनिल जोजो, बब्लू कुजूर, फरहान अहमद, आदेश मिहिर तांती, सोनु बानरा, इंदर मुंडू (सभी इलेक्ट्रिकल ट्रेड), मनीष सिंकु (वेल्डर ट्रेड), मो0 समीउल्लाह, दीपक मुंडरी, रेश्मा पान, जयपाल हस्सा पूर्ति, सुनील भुईयां, कानुराम बोबोंगा, रौशन कुमार शाहा, कार्तिक कुमार शाहा, सार्थक मुखर्जी, आकाश सोलंकी, बंटी बेहरा, दीपक पूर्ति, अजय कुमार अरुक, दिलमोहन बारी, सौरभ कुमार रवि, यानंद दास (सभी फीटर ट्रेड) शामिल हैं। इन आवेदकों या अभ्यर्थियों में से कई ने बायोडेटा फार्म को अपूर्ण भरा है, जाति व मैट्रिक तथा आईटीआई आदि शैक्षणिक प्रमाण संलग्न नहीं किया है, किसी के आधार कार्ड व फार्म में पिता का नाम में त्रुटि है, बैंक पासबुक से संबंधित आदि अन्य त्रुटियां पाई गई है। सभी सूचीबद्ध उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार संशोधित बायोडाटा/दस्तावेज/ऑनलाइन आवेदन आदि जमा करके अपने नाम के आगे टिप्पणियों को संबोधित करें। सूची में उल्लिखित उम्मीदवारों की विसंगति को दूर करने के लिए वेब पोर्टल केवल ऑनलाइन सबमिशन के लिए खोला जाएगा। नये आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस शेड्यूल के बाद किसी भी सुधार/प्रस्तुति पर विचार नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार 9 मार्च तक उक्त विसंगतियों को दूर नहीं कर पायेंगे, उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा। आगे की प्रक्रिया के दौरान नोट की गई कोई अन्य विसंगति आदि उम्मीदवारों के ध्यान में लाई जाएगी। केवल मानदंडों को पूरा करने से प्रशिक्षु के रूप में नियुक्ति की गारंटी नहीं मिलती है। सेल-बीएसएल-किरीबुरू लौह अयस्क खदान किसी भी उम्मीदवार को बिना कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

Related Posts