डीसी के निर्देश पर डीएमओ का कार्रवाई जारी,खनन नियमों का उल्लंघन करने पर एक क्रशर सील पिछले एक सप्ताह में अवैध खनन से जुड़े 10 वाहन जब्त,5 लाख 72 हज़ार रुपए की हुई वसूली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने नौडीहा बाजार क्षेत्र में संचालित कई क्रशरों की जांच की।इस दौरान खनन नियमों का उल्लंघन करने पर मां भगवती स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया।विदित है कि इसके पूर्व बुधवार को भी छतरपुर में संचालित विभिन्न क्रशरों का अपर समाहर्ता,खनन पदाधिकारी व छतरपुर एसडीएम ने निरीक्षण किया था।
पिछले 7 दिनों में अवैध खनन करते 10 वाहन जब्त
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर एक सप्ताह में बड़ी कार्रवाई की गयी है।डीएमओ के द्वारा अवैध खनन से जुड़े 10 वाहनों को जब्त किया गया एवं आठ वाहनों से 5 लाख 72 हजार 5 सौ की वसूली की गयी है।