Regional

जामताड़ा रेल हादसा: रेलवे सेफ्टी टीम ने घटनास्थल पर जांच की,बारह नहीं दो लोगों की कटकर हुई है मौत**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जामताड़ा में बुधवार की शाम को हुए रेल हादसे के बाद, रेलवे सेफ्टी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जांच की। हावड़ा और आसनसोल जोन से आए अधिकारी ने मुख्य रूप से ट्रेन की गति और सिग्नल संबंधी जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया। जांच के बाद ही अधिकारी जवाब देने से इनकार करते हुए बोले, “जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा”। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि बारह नहीं केवल दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।

 

इधर,घटनास्थल के अलावा, टीम ने पैदल चलकर लगभग आधा किलोमीटर तक क्षेत्र की जांच की, जिसमें वीडियोग्राफी भी शामिल थी। रेल पुलिस ने दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्तियों के शवों को परिजनों को सौंपा और परिजनों को समर्थन प्रदान किया जा रहा है। जामताड़ा स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर कालाझरिया गांव में हुआ हादसा में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन भी घटनास्थल पर लोगों का आना-जाना जारी है।

Related Posts