मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा, गोद भराई करके लौट रहे 14 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश: डिंडौरी जिले में 28 फरवरी को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घटना डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के बड़झर घाट पर हुई।बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में करीब 35 लोग सवार थे, जो एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। यह हादसा सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण है। हमें सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।पुलिस के मुताबिक यह हादसा बिछिया-बड़झर गांव के पास हुआ है। बुधवार की देर रात एक पिकअप गाड़ी फुल स्पीड में आ रही थी और अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इससे गाड़ी सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें छह लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मारे गए लोगों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के स्वजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन की ओर से परिवारों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।