Sports

मीडिया कप 2024 : कीनन में हुडको, खरकई और दलमा ने जीते अपने मैच • ग्रुप ए में दलमा टॉप पर, कालीमाटी भी सेमी फाइनल में • ग्रुप बी के सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला आज

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्त्वावधान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट में गुरुवार को हुडको एकादश, खरकई एकादश और दलमा ने अपने मैच जीत लिए। आज कीनन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हुडको एकादश ने स्वर्णरेखा एकादश को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते स्वर्णरेखा ने 8 विकेट पर 15 ओवर में 105 रन बनाए। इसमें देवाशीष ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रत्नेश ने तीस रन बनाए। संतोष, सुरेंद्र और चाणक्य ने दो दो विकेट लिए। कप्तान डा संजय पांडे ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी में हुडको ने दो विकेट पर 11.1 ओवर में 108 रन बना लिए। मैन ऑफ d मैच आशुतोष ने 72 रन की शानदार पारी खेली। चाणक्य ने 22 रनों की पारी खेली। मिथुन और देवाशीष को एक एक विकेट मिला।

आज ही खेले गए दूसरे मैच में खरकई एकादश ने डिमना को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिमना की टीम 14 ओवर में 90 रन बनाकर all out हो गई। इसमें शुभदर्शी बंटी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। प्रियदर्शी ने 13 रन देकर तीन और रणधीर ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी में शमशेर ने तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। प्रशांत ने 19 और कप्तान राघवेंद्र ने 16 बनाए। दीप पॉल को दो, पशुपति और अंशु को एक एक विकेट मिला।

आज खेले गए अंतिम मैच में दलमा एकादश ने कालीमाटी को 9 विकेट से हरा दिया। यह मैच 12 ओवरों का था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीमाटी एकादश ने कप्तान जयप्रकाश राय की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत 12 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन जोड़े। इसमें जयप्रकाश राय के 29 और मुरारी के 16 रन शामिल है। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने दो विकेट झटके। अमजद और प्रभात को एक एक मिला। जवाबी पारी में अभिषेक (51) की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने 7.4 ओवर में ही दलमा को 1 विकेट पर जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। उसने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। प्रसेनजीत ने 19 रन की पारी खेली। एकमात्र विकेट रन आउट से ललित कुमार का गिरा। ग्रुप ए से दोनों टीमें पहले ही दो दो मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची हुई थी। आज की जीत से दलमा ग्रुप ए के शीर्ष पर पहुंच गई। कल होने वाले मैचों के बाद ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों का पता चलेगा।

Related Posts