सेल के ठेका मजदूरों को एक मार्च से एडब्लूए के रूप में प्रतिमाह मिलेगा 3700/- सौ रुपए अतिरिक्त
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल, बीएसएल की झारखण्ड खान समूह (जेजीओएम) की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, चिड़िया समेत अन्य खदानों में कार्यरत ठेका व सप्लाई मजदूरों को अतिरिक्त कल्याण सुविधा (एडब्ल्यूए) की राशि 1 मार्च 2024 से प्रतिमाह 3700 रूपये मिलेगी। इससे संबंधित जेजीओएम के महाप्रबंधक (पीएंडए) एसएन पंडा ने आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि सेल की तमाम खदानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को वर्षों पहले से सेल प्रबंधन उनके न्यूनतम वेज अथवा मूल वेतन के अतिरिक्त एडब्लूए के रुप में अलग से निश्चित राशि देती थी। यह राशि खदान व स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों में अलग-अलग मामूली अंतर पर मिलता आ रहा है। पहले सेल, जेजीओएम की विभिन्न खदानों में कार्यरत ठेक मजदूरों को प्रतिदिन के उनके न्यूनतम मजदूरी दर के अलावे 88.46 रूपये अर्थात प्रतिमाह 2300 रूपये अतिरिक्त पैसा मिलता था। लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक के बाद सेल प्रबंधन और एनजेसीएस के ट्रेड यूनियन सदस्यों के साथ बैठक में इस राशि को बढा़ने पर सहमति बनी थी। इसी सहमति के बाद अब एडब्लूए की राशी 1 मार्च से 2300 रूपये से बढा़कर 3700 रूपये अर्थात प्रतिदिन 142.31 रुपये किया गया है। इससे सेल की खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों में हर्ष देखी जा रही है।