Sports

तीन दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला गुवा अयस्क खान, बोकारो स्टील प्लांट स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आज गुरुवार को जोजोगुटू गांव में तीन दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, महाप्रबंधक एसपी दास,महाप्रबंधक आरके बंगा, डीजीएम सीएसआर के महाप्रबंधक अनिल कुमार, एजीएम जियोलॉजी के तनवीर जाफर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त तथा किक मारकर शुभारंभ किया।

पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।

जिसमें जोजोगुटू,बाईहातु,राजाबेडा,तितलीघाट,बड़ा जामकुंडिया,कसिया पेचा शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में गुवा खदान के सीएसआर गांव जोजोगुटू, काशिया-पेचा, राजाबेडा़, बाईहातु, तितलीघाट एवं बडा़जामकुन्डिया के अलावे महिलाओं की दो फुटबौल टीमें भाग ली थी। सारंडा के उक्त छः गांवों की महिला व पुरुष टीमों के बीच फुटबॉल, 100, 200, 500, 1000 मीटर दौड़, मेढक रेस, बिस्कुट रेस, चम्मच-गोटी रेस, चप्पल रेस, थ्री लेग रेस, सुई-धागा, हंडी फोड़, तीरंदाजी, म्यूजिकल चेयर, सामान्य ज्ञान, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह 2 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, पूर्व जिप सदस्य बामिया माझी, मान सिंह चाम्पिया, राजेश सांडिल, लक्ष्मन, बुधराम आदि सैकड़ों मौजूद थे।

Related Posts