Regional

साकची शीतला मंदिर विवाद की जाँच करने झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के स्वयंसेवक जम्मी भास्कर मंदिर परिसर पहुँचे, कहा मंदिर हित मे जल्द महत्वपूर्ण निर्णय लेगी धार्मिक न्यास बोर्ड

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड जमशेदपुर के साकची शीतला मंदिर के पुजारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप एवं कुप्रबंधन की जाँच करने के लिये नियुक्त किये गये झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के स्वयंसेवक जम्मी भास्कर जाँच करने के लिये मंदिर पहुँचे। मंदिर पहुँच कर जम्मी भास्कर ने शीतला माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना की।

झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड स्वयं सेवक सह कोर्डिनेटर जम्मी भास्कर ने आज शीतला मंदिर पहुँच कर कमिटी के सदस्यों एवं पुजारियों से मुलाकात की। मंदिर कमिटी के रामबाबू सिंह, आशुतोष सिंह, राजू बाजपेयी,पंडित प्रकाश कुमार पाण्डेय, पंडित अशोक पाण्डेय,पंडित कामेश्वर पाण्डेय से उनकी भावनाओ एवं समस्याओं को जानकर उसे रजिस्टर में नोट किया । सभी की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद पूरे मंदिर परिसर का मुआयना कर अतिक्रमण एवं कुप्रबंधन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में मंदिर परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जम्मी भास्कर ने बताया की शीतला मंदिर में अव्यवस्था एवं आरोप प्रत्यारोप की शिकायत धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक को प्राप्त होने पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर मुझे इस कुप्रबंधन की जांच कर रिपोर्ट सौपने की जिम्मेदारी सौंपी थी। आज मैं मंदिर कमिटी एवं पुजारियों के बातों को सुनने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट धार्मिक न्यास बोर्ड,राँची को भेजूँगा। जिसके आधार पर मंदिर की बेहतर प्रबंधन,शांतिपूर्ण पूजा अर्चना एवं मंदिर के विकास के लिये धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से एक 11 सदस्यीय कमिटी गठन करने का निर्णय माननीय अध्यक्ष जयशंकर पाठक जी के द्वारा लिया जायेगा।

Related Posts