National

चीख-पुकार, चारों तरफ धुआं ही धुआं… बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट का खौफनाक वीडियो आया सामने

न्यूज़ लहर संवाददाता

कर्नाटक:बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट का भयावह वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि लोग कैफे में आ रहे हैं। तभी अचानक धमाका होता है और चारों ओर धुआं फैल जाता है।इसके साथ ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगते हैं।इसके साथ ही कैफे में चीख-पुकार मच जाती है और कई लोग ब्लास्ट में घायल हो जाते हैं। हर कोई अपनी जान बचाकर भागता हुआ नजर आता है।

‘हम घटना के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं’

इस ब्लास्ट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि घटना के बाद बारीकी से कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उससे पता चला है कि कोई व्यक्ति कैफे में बैग छोड़कर गया था।पुलिस उस संदिग्ध की जांच कर रही है। हम इस घटना के जिम्मेदारों को छोड़ेंगे नहीं।इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के सीएम ने कहा, ‘इस ब्लास्ट में कई लोग घायल हो गए।वारदात के बाद कैफे और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पड़ताल के दौरान पता चला कि कोई अनजान व्यक्ति कैफे में बैग छोड़कर गया था।पुलिस इस मामले की तह में जाने में जुटी है।जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।

‘आतंकी वारदात का एंगल क्लियर नहीं’

आतंकी हमले की आशंका पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया, ‘हम इस बारे में नहीं जानते कि यह वारदात किसी आतंकी ने की थी या नहीं।मुझे मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर जांच कर रही है।वहां से जल्द ही विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है। इस वारदात में बड़े पैमाने पर विस्फोटक नहीं लाए गए थे।’

सिद्धा सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी

वहीं बेंगलुरू ब्लास्ट पर बीजेपी सिद्धारमैया सरकार पर हमलावर हो गई है।बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने घटना पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘घटना के बारे में रामेश्वरम कैफे के फाउंडर श्री नागराज से बात हुई है।उन्होंने मुझे बताया है कि यह ब्लास्ट किसी कस्टमर की ओर से छोड़े गए बैग की वजह से हुआ है न कि एलपीजी सिलेंडर के फटने की वजह से। इस घटना में कैफे का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। यह सीधे तौर पर बम ब्लास्ट का मामला है। हम इस मामले में सीएम सिद्धारमैया से जवाबदेही की मांग करते हैं।’

आज दोपहर 1 बजे हुआ ब्लास्ट

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आज दोपहर करीब 1 बजे बेंगलुरु के प्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे में एक बैग में ब्लास्ट हो गया था। यह कैफे रखे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड आउटलेट्स में से एक है। ब्लास्ट की खबर मिलते ही व्हाइटफील्ड इलाके के डीसीपी घटनास्थल पर पहुंचे।साथ ही बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।वहीं NIA की टीम भी मौके पर पहुंची और ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

Related Posts