*चोरी का घटनाक्रम: आरआईटी थाना क्षेत्र में वास्तु विहार के आस-पास चार फ्लैटों में बड़ी चोरी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आर आई टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात, एक एनक्लेव में स्थित फ्लैट संख्याओं 304, 104, 406, 404, और 403 में चोरों ने ब्रेक-इन करके यहां के वासियों के घर से लगभग एक करोड़ रुपए के नगदी और जेवरात चुराए। एक फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने CCTV कैमरे में बंद किए गए इस हैरतअंगेज घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया है।
*पुलिस कार्रवाई:* घटना की सूचना पर पहुंचते ही आरआईटी थाना के प्रभारी और आदित्यपुर क्षेत्र के पुलिस दलबल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। फ्लैटों के स्वामियों में से कुछ शहर से बाहर थे, शादी समारोह में शामिल होते हुए। पुलिस ने सोसाइटी के सुरक्षा सिस्टम पर भी नजर डाली है और आरोपीयों की पहचान के लिए कड़ी छानबीन शुरू की है।
*सोसाइटी में आक्रोश:* घटना के बाद सोसाइटी के वासियों में आक्रोश और चिंता बढ़ रही है। वे बिल्डर के सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इलाका खरकाई नदी के तट पर स्थित है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने की जानकारी ली है।