Sports

जोजोगुटू ने काशिया पेचा को व महिला टीम छोटानागरा ने बाईहातु को हरा खिताब जीता सेल की गुवा प्रबंधन ग्रामीणों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा व एकता बढा़ने का कार्य कर रही है – सीजीएम कमल भाष्कर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की गुवा खदान प्रबंधन के सीएसआर योजना के तहत छोटानागरा पंचायत के जोजोगुटू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।

छोटानागरा एवं बाईहातु स्कूल की छात्राओं तथा काशिया-पेचा एवं जोजोगुटू गांव की पुरुष फुटबौल टीमों के बीच फाईनल मुकाबले का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि गुवा के सीजीएम कमल भाष्कर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसपी दास, उप महाप्रबंधक डा0 टीसी आनंद, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार, मानकी लागुडा़ देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा कुशु देवगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किये।

फाईनल के रोमांचक मुकाबले में छोटानागरा ने बाईहातु को पेनाल्टी सूट आउट में 4-3 गोल से पराजित किया जबकि जोजोगुटू ने काशिया-पेचा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

विजेता व उप विजेता टीमों को सीजीएम ने ट्रौफी व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

सीजीएम कमल भाष्कर ने कहा कि सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में सेल की गुवा प्रबंधन ने बेहतर खेल का आयोजन कर खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रोत्साहित व आगे बढा़ने का कार्य किया, बल्कि ग्रामीणों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा व एकता बढा़ने का कार्य किया। सभी खेलों में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हार-जीत खेल का हिस्सा है। खिलाड़ी अब खेल के क्षेत्र में आगे बढे़ंगे। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान पुरुष व महिलाओं के बीच 100, 200, 500, 1000 मीटर दौड़, मेढ़क रेस, बिस्कुट रेस, चम्मच-गोटी रेस, चप्पल रेस, थ्री लेग रेस, सुई-धागा, हंडी फोड़, तीरंदाजी, म्यूजिकल चेयर, साइकिल रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता को देखने व अपने-अपने गांवों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु भारी तादाद में ग्रामीण पहुंचे थे। इस दौरान मुंडा पायकेरा देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा नंदलाल सुरीन, नरेश दास, मान सिंह चाम्पिया, राजेश सांडिल, शंकर, लक्ष्मण, जीवन हांसदा, सिकंदर महतो, दिनेश नाग, नेशनल रेफरी चुन्नू सिंह, हरीश पूर्ति आदि मौजूद थे।

Related Posts