Regional

मीडिया कप क्रिकेट 2024 : दलमा और कालीमाटी फाइनल में मैन ऑफ द मैच दलमा के अभिषेक की शतकीय पारी, वकील ने कालीमाटी के लिए चार विकेट झटके

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मेगा खेलोत्सव मीडिया कप क्रिकेट के फाइनल में दलमा एकादश और कालीमाटी एकादश की टीम आमने सामने होगी।

आज खेलें गए पहले सेमीफाइनल में दलमा ने दोमुहानी को 47 रन से और दुसरे सेमीफाइनल में कालीमाटी ने जुबिली को 5 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। अब 6 मार्च को कीनन स्टेडियम में दलमा और कालीमाटी खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।

 

आज पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर दोमुहानी के कप्तान इंद्रजीत पिंटू ने टॉस जीत कर दलमा के कप्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

अभिषेक की धमाकेदार 111 रनों की पारी की बदौलत दलमा ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने 61 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्के की मदद से 111 रन तो जोड़े ही दूसरी पारी में तीन विकेट भी झटके। शेखर सुमन ने भी सलामी बल्लेबाजी करते हुए चार चौकों की मदद से 27 गेंदों पर 32 गेंदों का योगदान दिया। प्रसंजित 5, ललित 16, अमजद 11, विकास 4 और नानक 1 रन बना कर लौटे। प्रतीक ने 2 तथा पिंटू व राकेश झा को एक एक विकेट मिला। जवाबी पारी में दो की पूरी टीम 9 विकेट पर 158 रन ही जोड़ सकी। इसमें बुलंद ने सर्वाधिक 43, अजय कुमार ने30, अभिषेक पीयूष ने 27, धर्मवीर ने 11 और आनंद कुमार ने 10 रन बनाए। दलमा के गेंदबाजों में अभिषेक को 3 तथा प्रसंजीत, ललित, प्रभात और दीपक को एक एक विकेट मिला।

 

दूसरे सेमीफाइनल के पांच पांच ओवर खराब मौसम की वजह से घटा दिए गए थे। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में जुबिली एकादश ने 6 विकेट पर 119 रन बनाए। जिसे काली माटी ने 13.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। जुबिली की ओर से निसार ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। रोहित ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिसमे 3 चौके शामिल थे। कार्तिक श्याम ने 12 रनों का योगदान दिया। वकील ने 4, श्याम ने 1 तथा अमित ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी में काली माटी के कप्तान जयप्रकाश राय और मुरारी की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए जीत की बुनियाद रख दी। जयप्रकाश राय ने 22, मुरारी ने 18, श्याम ने महत्वपूर्ण 24, अमित ने 10, वकील ने 6 रन जोड़े। गेंदबाजी में कप्तान त्रिलोचन को 2 और निसार को एक विकेट मिला। वकील को उम्दा गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Posts