*तुम्बाहाका: सीआरपीएफ की सफलता, नक्सलियों के ठिकानों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण कदम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सीआरपीएफ के 197 बटालिन के जवानों ने पश्चिम सिंहभूम जाला के तुम्बाहाका क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सफल आपरेशन का संदेश दिया है। इसके दौरान मिला एक बंकर, जिसमें 8-10 नक्सलियों को ठहरने की सुविधा थी। साथ ही, बंकर से बड़ी मात्रा में रोजमर्मा और नक्सलियों के सामान का बरामद हुआ।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सीआरपीएफ के कमांडेंट परवेश कुमार जोहरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आदेशानुसार सीआरपीएफ 197 बटालियन की जी कंपनी के कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट चन्द्र प्रताप तिवारी ने नेतृत्व किया। इस सफलता के बाद, तुम्बाहाका क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकानों को समाप्त करने के लिए और आपरेशन जारी है।
तुम्बाहाका और आसपास के जंगलों में बने नक्सलियों के बंकरों का ध्वस्त करने से पहले हीं सीआरपीएफ ने कई ठिकानों को सुरक्षित किया है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा में सुधार हो रहा है।**