Regional

उपायुक्त ने किन्नरों के कल्याण हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….. ================== किन्नर समाज को भी मिलेगा पेंशन योजना का लाभ:- उपायुक्त….

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा आज समाहरणालय परिसर से किन्नरों के कल्याण हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार करें, ताकि समाज के अभिन्न अंग को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

इसके अलावा मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि समाज के हर तबके को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे में हमारे समाज के अभिन्न अंग ट्रांसजेंडर और उनको भी हमारे सहयोग की आवश्यकता है। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में सबसे पहले पहचान-पत्र (आइडेंटिटी कार्ड) बनाया जाता है, जिसके पश्चात उन्हें पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के तहत पेंशन के रूप में प्रतिमाह ₹1000 उन्हें प्रदान किया जाएगा। आगे उपायुक्त ने किन्नर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने, उनकी समस्याओं को दूर करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी को सहयोग करने की बात कही।

इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्रीमती सागरी बराल, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रुन्नु मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, किन्नर समाज के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Posts