Regional

जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा के विधायक ने आवासीय कार्यालय में टाटा स्टील के एम डी द्वारा जमशेदपुर में इन्वेस्ट करने पर संतोष जाहिर की, साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए सहमति जताई*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय ने 3 मार्च को हुए इन्वेस्टमेंट पर सुझाव देते हुए उन्होंने सिविस इन्फोस्ट्रक्चर और सिविज एमेनिटीज में निवेश की सलाह दी, क्योंकि नगर पालिका की ढांचा कमजोर है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका की कमजोर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और बताया कि उनकी 42 लाख की योजना 2020 से और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की योजना 2022 से लम्बित है, जो सरकारी पैसे को नगर पालिका खर्च नहीं कर पा रही है। उन्होंने दूसरे फॉर्म से मदद लेने की सीधी बात की और उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में स्वच्छ जल से संबंधित सवालों पर सरकार द्वारा समर्थन करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने चांडिल डैम और सतनाला डैम से सीधे पानी जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में देने की बात की, जिस पर सरकार ने टाटा स्टील के साथ वार्ता करके कार्य की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है। उन्होंने परिवहन विभाग की जमीन अतिक्रमण पर भी चर्चा की और सवाल किया कि परिवहन विभाग ने बारीडीह एवं बारा की क़रीब 16.53 एकड़ और एग्रिको की 2.03 एकड़ ज़मीन नगर विकास विभाग को कागज पर दे दिया है, पर इनका उपयोग नहीं हो रहा है। इसके बिना जानकारी के इन भूखंडों पर सरकारी और गैर-सरकारी अतिक्रमण हो गया है, जिसमें सिधगोड़ा के सों मंडप, आश्रय गृह, बच्चों का पार्क बना है जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है।

Related Posts