Crime

जामताड़ा: साइबर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, ठगी में 1.3 लाख रुपए और साइबर उपाधियों की धारा में काम कर रहे थे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जामताड़ा को सोमवार को साइबर पुलिस ने जामताड़ा के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र और पिंडारी गांव में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया।

साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी को साइबर अपराधियों की सक्रियता की गुप्त सूचना मिली थी। उनके निर्देशन पर एक टीम ने छापामारी करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय सागर मंडल, शिव दास, नईमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी, और अशरफ अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, 20 मोबाइल फोन, 25 फर्जी सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक, 1 चेक बुक, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, और 2 मोटरसाइकिल जब्त किया।

साइबर डीएसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से लोन के नाम पर ठगी की थी। इन अपराधियों का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, और तेलंगाना रहा है।

इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की, आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हसदा, और अन्य अधिकारी शामिल थे।

Related Posts