Regional

माँ दुर्गा मंदिर, पटमदा: भाजपा नेतृत्व के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में समुदाय एकजुट”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा प्रखंड में सांसद निधि द्वारा माँ दुर्गा मंदिर के सामने शेड निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने भाग लिया।


इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बेसरा, जिला कार्यसमिति सदस्य सरत सिंह सरदार, मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, पटमदा ग्राम प्रधान फुलचाँद महतो, रांगाटांड़ ग्राम प्रधान सुनील महतो, महामंत्री इन्द्रनारायण महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष सुभास माहली, मंडल मंत्री सुभास महतो, पटमदा पंचायत मुखिया परमेश्वर सिंह, पटमदा दुर्गा मंदिर कमिटी के बिजय सिंह, दीपक दत्त, डा.तारापद सिंह, भवानी दास, राजेश दास, पतितपावन दत्त, स्वेतबाहन सिंह, शशधर दास आदि मंदिर कमिटी एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस शिलान्यास कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नेतृत्व ने मंदिर के निर्माण के प्रति अपना समर्थन और साझेदारी जताई। इसके माध्यम से माँ दुर्गा मंदिर के नए शेड की शुरुआत हुई है जिससे समुदाय को एक सुरक्षित स्थान मिलेगा।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप बेसरा ने कहा, “माँ दुर्गा मंदिर के नए शेड का निर्माण कार्य हम सभी के समर्थन और साझेदारी के साथ हो रहा है। इससे समुदाय को एक और सुरक्षित स्थान मिलेगा और हम सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठानुसार व्यक्तियों ने भी शिरकत की और इस महत्वपूर्ण क्षण में समुदाय के एकजुट होने का संकेत दिया।

Related Posts