महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर का रंगरोगन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुआ में शुक्रवार को होने वाली महाशिवरात्रि पूजा को लेकर कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर का रंगरोगन कार्य जारी है। शिवरात्रि के लिए बड़ा जामदा मे शिव पार्वती का प्रतिमा बनाया जा रहा है ।
वहीँ शिवरात्री त्योहार को लेकर गुआ डीएवी स्कूल के छात्र बाल कलाकर कुमार आशुतोष के द्वारा गाया हुआ भजन ॐ नमः शिवाय गीत को खूब सराहा जा रहा है।जिसमे प्रशांत पाल ने संगीत दिआ है।” आदियोगी” गीत पर कार्य होने की बात तापोस दास ने कही। संगीत शिक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने शिव जी की नित्य आराधना से जीवन के कठिन परिस्थितियों से भी पार पाने की बात कही । योग नगर शिव मंदिर से कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर तक गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकलेगी व भण्डारा का भव्य आयोजन कराया जायगा जिसकी सूचना मंदिर समिति के सदस्य रमेश चट्टरजी ने दी है ।