Regional

माननीय राज्यपाल C.P. राधाकृष्णन ने ‘एग्रोटेक किसान मेला-2024’ को संबोधित करते हुए कहा: “किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका, वैज्ञानिकों को किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता।”*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:आज, झारखण्ड राज्यपाल C.P. राधाकृष्णन ने रांची में आयोजित ‘एग्रोटेक किसान मेला-2024’ को संबोधित किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में बताया कि उनका पूरा परिवार कृषि से जुड़ा है और उन्होंने खुद भी खेती की है।

उन्होंने कहा, “किसानों की समस्याओं और चुनौतियों को समझना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। वैज्ञानिकों को अपने अनुसंधान और शोध को किसानों तक पहुंचाना चाहिए।”

राज्यपाल महोदय ने झारखण्ड को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बताया और एक “आम महोत्सव” के अनुभव से प्रेरित होकर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को उच्च गुणवत्ता वाले आम विकसित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की महत्वपूर्ण योजनाओं की सराहना की और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने आमों के उत्पादन में नए उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने की भी बात की।

Related Posts