राँची : हाईकोर्ट ने विदेशी पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:झारखण्ड उच्च न्यायालय ने दुमका जिले में स्पेन की एक महिला से सामूहिक बलात्कार से संबंधित मामले का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार से मामले पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।अदालत ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मुख्य सचिव और दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस. चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की खंडपीठ ने इस संबंध में डीजीपी, मुख्य सचिव और एसपी को नोटिस जारी किया। अदालत सात मार्च को मामले की सुनवाई करेगी.अधिवक्ता रितु कुमार ने पीठ के समक्ष घटना का उल्लेख किया और इससे संबंधित मीडिया में आईं कई खबरों का जिक्र किया, जिसके बाद अदालत ने मामले पर संज्ञान लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि दुमका प्रशासन ने सोमवार को सामूहिक बलात्कार पीड़िता के पति को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।पीड़ित मुआवजा योजना के तहत पीड़िता को 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।पीड़िता के पति ने त्वरित कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।