Crime

दुमका :कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका से रवाना हुए स्पेनिश विदेशी दंपति

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: दुमका में स्पेनिश विदेशी दंपति अपने आगे की जर्नी के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका से रवाना हो गए। मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि भारत के लोग अच्छे हैं, लेकिन मेरा आरोप सिर्फ दोषियों के लिए है।यहां की पुलिस ने अच्छा काम किया है और त्वरित कार्रवाई कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता ने कहा कि जीवन में घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यह सफर जारी रहता है। 28 साल की स्पेनिश महिला ने कहा कि मेरा सफर भी मेरे पहले से तय रूट पर जारी रहेगा।चार दिनों की जद्दोजहद के बाद दुमका में सामूहिक गैंगरेप की शिकार स्पेनिश महिला और उनके पति को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुमका परिसदन से रवाना किया गया।

Related Posts