झारखण्ड के दुमका जिले में शादी के सालगिरह पर सेल्फी लेते हुए डूबे युवक का शव नदी से निकाला गया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: बीती शाम, दुमका जिले के सुगनीबाद गांव से आए युवक अरविंद कुमार राय का शव मयूराक्षी नदी से 15 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। उनकी मौत सेल्फी लेने के दौरान हुई, जब उनका पैर नदी में फिसला।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इसलिए भी दुःखद है क्योंकि आज अरविंद की शादी का सालगिरह था। उन्होंने अपनी पत्नी को परीक्षा के लिए दुमका शहर छोड़कर आए थे, और सेल्फी लेने के दौरान हुआ यह दुर्घटना। मछुआरों ने 15 घंटे की मेहनत के बाद उनका शव निकाला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
इस दुखद समाचार ने परिजनों को गहरे शोक में डाल दिया है और स्थानीय थाना प्रभारी ने इस पर जांच आदान-प्रदान करने का आदान-प्रदान किया है।