Sports

कालीमाटी को हराकर दलमा एकादश ने जीता मीडिया कप 2024 का खिताब * टेनिस बॉल का खिताब कॉपर धमाल को

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में दलमा एकादश ने कालीमाटी एकादश को एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में छह रनों से हराकर मीडिया कप क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया।

आज कीनन स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में दलमा एकादश ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन बनाये, जवाब में कालीमाटी एकादश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाये।इसके पहले आर्मरी ग्राउंड में खेले गये टेनिस बॉल के फाइनल में कॉपर धमाल ने धारागिरी डायमंड को हरा दिया।कीनन स्टेडियम में ड्यूज बॉल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज दलमा के अभिषेक सिंह रहे।वे फाइनल के मैन आफ द मैच भी घोषित किये गये। जुबिली एकादश के निसार अहमद (8 विकेट) को बेस्ट बॉलर, रोहित सिंह (141 रन) को बेस्ट बैट्समैन, जुबिली एकादश के ही कार्तिक श्याम को बेस्ट फील्डर और कालीमाटी के कप्तान जय प्रकाश राय को मोस्ट इर्मेजिंग प्लेयर (139 रन एवं 1 विकेट) का एवार्ड प्रदान किया गया।

टेनिस बॉल के मैन आफ द सीरीज का खिताब हाथीखेदा के आदित्य को मिला।फाइनल के मैन ऑफ द मैच कॉपर धमाल के हिमांशु, प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर धारागिरी के प्रतीक, बेस्ट बैट्समैन धारागिरी के रुपेश दूबे और बेस्ट फील्डर कॉपर धमाल के मंतोष घोषित किये गये।

कीनन स्टेडियम में खेले गये फाइनल में टॉस जीतकर दलमा के कप्तान संदीप सावर्ण ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।दलमा एकादश की ओर से अभिषेक ने 26 गेंदों पर 42, अमजद ने 21, ललित ने 28 और प्रसेनजीत ने 18 रन बनाये।दलमा एकादश की ओर से वकील, श्याम, अमित और अनिल राम ने एक-एक विकेट लिये।जवाब में कालीमाटी के दोनों ओपनर केवल 9 रन के योग पर पैवेलियन लौट गये।मुरारी खाता न खोल सके और प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में चल रहे जय प्रकाश राय ने केवल एक रन बनाये।मगर अमित (44 गेंद 47 रन) और वकील (16 रन) ने 71 रनों की साझेदारी निभाकर मैच को रोमांचक बना दिया।रंजन गुप्ता ने 18 और दिनेश ने नाबाद 20 रन बनाये।दलमा की ओर से अमजद खान ने दो, अभिषेक, प्रसेनजीत और ललित ने एक-एक विकेट लिया. समापन समारोह में विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के वीपी (आरएम) वीडी सुंदररमम, श्रीलेदर्स के चेयरमैन शेखर डे, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड रुमा राजीव कुमार, टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी, हसन इमाम मलिक, केके बिल्डर्स के एमडी विकास सिंह, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, बीबीपीएल के निदेशक गोपाल रस्तोगी, दैनिक भास्कर के संपादक डा. संजय पांडे, न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, महासचिव अंजनी पांडेय आदि ने पुरस्कार वितरित किये।कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संरक्षक जय प्रकाश राय ने किया. प्रतियोगिता के आयोजन में अहम योगदान के लिये जयेश ठाकेर, आदित्य झा, विनय पूर्ति, मनोज सिंह, नानक सिंह, अभिजीत चौधरी, उमाशंकर सिंह को पुरस्कृत किया गया।

Related Posts