कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिया आदेश शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपें
न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल: कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बंगाल पुलिस को शाहजहां शेख को शाम तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
कोलकत्ता हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ आनन फानन में ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पहुंच गयी।ममता सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका का उल्लेख किया। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से अदालत के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष इसका उल्लेख करने को कहा है।