Crime

“चक्रधरपुर में टोकलो रोड पर संदेहस्पद मौत, महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर में एक घर में हुई एक विवाहित महिला की संदेहस्पद मौत के मामले में हत्या का आरोप उठा गया है। घटना के मुताबिक, बुधवार को टोकलो रोड पर रहने वाली मोनिका कुमारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

मृतका के पति अनुराज प्रजापति ने बताया की वह एक फास्टफूड के दुकान में काम करते हैं और जब भोजन करने घर लौटे तो उन्होंने पत्नी को बेहोश पाया। उन्होंने महिला को अस्पताल ले जाकर ईलाज करवाने का प्रयास किया, लेकिन मोनिका की मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद, महिला के मायके वाले ने पति अनुराज पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि अनुराज हमेशा लड़ाई झगड़ा करता था, और कुछ दिन पहले भी इसके लिए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था।

चक्रधरपुर पुलिस ने मामले की जांच में प्रवृत्त हो रही है और मृतका का पोस्टमार्टम भी होगा। इस दौरान, मायके वालों ने कहा है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Related Posts