“दुमका गैंगरेप: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा योजना पर भी हुई चर्चा”

न्यूज़ लहर संवाददाता
” झारखंड: दुमका जिले में हुई स्पैनिश मूल की महिला के साथ गैंगरेप के मामले पर रांची हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से विस्तृत आंकड़े और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने पूछा है कि विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है, साथ ही राज्य सरकार से यह पूछा गया है कि अगर ऐसी योजना नहीं है तो भविष्य में इसकी क्या योजना है। सरकार की ओर से बताया गया है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और पीड़िता को दस लाख का मुआवजा दिया गया है।”