Regional

जमशेदपुर में 9 से 15 मार्च तक आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा में गोकुलधाम से स्वामी सर्वज्ञानन्द जी महाराज का होगा अमृत वाणी वर्षा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
जमशेदपुर में सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्री रामलीला उत्सव समिति द्धारा, 9 से 15 मार्च तक साकची रामलीला मैदान में होने वाले सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के प्रसंगकर्ता गोकुलधाम मथुरा से स्वामी सर्वज्ञानन्द जी महाराज होंगे जो रोजाना दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा का प्रसंग करेंगे।

पहले दिन, 9 मार्च को, सुबह 8.30 बजे स्वर्णरेखा हाथी घोडा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल पहुँचकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में 121 महिलाएं शामिल होंगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से कथा में भाग लेने का आमंत्रण किया है।

इस भागवत कथा के आयोजन में स्व. मुन्ना बाबू गुप्ता ट्रस्ट विशिष्ठ सहयोगी हैं। संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने वाले मुख्य व्यक्तियों में श्रीमद भागवत कथा समिति के अध्यक्ष डा. डीपी शुक्ल, रामफल मिश्र, महामंत्री शंकर लाल सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, पवन अग्रहरी, रोहित कुमार मिश्र, रामगोपाल चौधरी, रामकेवल मिश्र, मगन पाण्डे आदि शामिल थे।

Related Posts