दलमा में चाकूबाजी में एक युवक घायल: ग्रामीणों ने गैंग को पुलिस को सौंपा, हथियार बरामद”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा में बीती रात को चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक फदलोगोड़ा का रहने वाला है और उसे टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। आज स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है और उन्हें चांडिल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने गिरोह से पिस्टल और चाकू बरामद किया है।
दूसरी घटना में, महाशिवरात्रि के दिन दलमा पहाड़ की चोटी पर शिव पूजा के लिए जा रहे एक स्थानीय युवक को चाकू मारकर घायल किया गया। युवक का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में चल रहा है, जबकि चाकूबाजी गैंग को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा है।