गुवा साई गांव के देशाउली सरना स्थल पर सिंगबोंगा पूजा अर्चना कर गांव के ग्रामीणों के लिए सुख शांति -समृद्धि कामना की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा साई गांव के देशाउली सरना स्थल पर दिउरी सुशील पूर्ति और सहयोगी लकेश पूर्ति , जगमोहन पूर्ति , टीनू पूर्ति , लंका पूर्ति , लखन पूर्ति , विकास पूर्ति , जोटाया चम्पीया, विरसिंह पूर्ति ने लाल मुर्गी काल मुर्ग द्वारा देशाउली सरना में सिंगबोंगा को पूजा अर्चना कर गांव के लिए सुख शांति वा समृद्धि कामना की गई।
पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने नई नई कपड़े पहनकर नागड़े मादल थाप पर नूत्य किया । गुवा साई गांव के मागे पोरोब मनाने हेतू जमशेदपुर , चाईबासा , झींकपानी, नोवामुंडीं, बड़ाजमादा , गुवा के आसपास क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल थे ।
इस मौके पर मंगल सिंह पूर्ति , शंभू पूर्ति , राज पूर्ति , सोनाराम पिंगुवा , कपलेशवर दोगों , राहित पूर्ति , ल्केश्वर पूर्ति , साधु चरण सिद्धू , सरिता सिद्धू , ललिता पूर्ति , गंगा सिद्धू ,कानूराम पूर्ति , विनय पूर्ति , मोहन पूर्ति , जयसिंह पूर्ति , मनोज गोप , गोतम पाठक , राजू शर्मा , आदि थे ।